Loading...

समस्याओं के सरल समाधान

  1. कार्यों में रुकावट आ रही हो तो श्री गणेश चालीसा, गणपति अथर्वशीर्ष, गणपति सहस्त्रनाम आदि का प्रतिदिन पाठ करें अथवा ओम गं गणपतये नमः का जाप करें।
  2. विवाह में रुकावट आ रही हो तो शिवलिंग पर प्रतिदिन जल चढ़ाऐं, ओम नमः शिवाय का जाप करें, शिव चालीसा अथवा शिव सहस्त्रनाम का पाठ प्रतिदिन करें।
  3. पैसों या धन की दिक्कत हो अथवा बरकत की कमी हो तो- श्री लक्ष्मी चालीसा, श्री सूक्ता, श्री लक्ष्मी सहस्त्रनाम आदि का प्रतिदिन पाठ करें।
  4. नौकरी की समस्या हो अथवा डर लगता हो, एवं आत्मविश्वास की कमी हो तो दृ हनुमान चालीसा, हनुमान सहस्त्रनाम आदि का पाठ प्रतिदिन करें।
  5. शरीर में भूत प्रेत आते हो तो गायत्री मंत्र का जाप प्रतिदिन करें अथवा महामृत्युंजय का जाप प्रतिदिन करें।
  6. शरीर में यदि पूर्वज आते हो तो पूर्वजों की प्रसन्नता के लिये त्रिपिंडी, नारायणबलि, नागबलि, पिंड दान आदि कराऐं। प्रतिदिन श्रीमद्भागवत महापुराण अथवा पित्र चालीसा का पाठ करें।
  7. कर्ज हमेशा बना रहता हो और कर्ज से मुक्ति चाहते हो तो कनकधारा स्तोत्र का प्रतिदिन पाठ करें।
  8. तांत्रिक क्रिया से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हो तो श्री दुर्गा चालीसा, श्री दुर्गा सप्तशती का आदि प्रतिदिन पाठ करें।
  9. आत्मज्ञान या आत्म साक्षात्कार करना चाहते हो तो समर्थ गुरु के सानिध्य में प्रतिदिन त्राटक करें, ध्यान करें अथवा श्री योगवशिष्ट महारामायण का पाठ करें।
  10. घर में लड़ाई झगड़े अथवा अशांति रहती हो तो श्री रामचरितमानस अर्थात् रामायण जी अथवा पित्र चालीसा का पाठ करें।
  11. संतान अथवा पुत्र नहीं हो रहा हो तो श्री संतान गोपाल स्तोत्र का अथवा पित्र चालीसा का प्रतिदिन पाठ करें अथवा प्रतिदिन पूर्वजों की भक्ति करें।
  12. व्यापार व्यवसाय अथवा खेती में दिक्कत आ रही हो तो प्रतिदिन गीताजी के एक अध्याय का पाठ करें।
  13. यदि किसी व्यक्ति को मृत्यु के समय कष्ट हो रहा हो तो प्रतिदिन गीताजी के 18 अध्याय सुनाएं इससे उसे जल्दी मोक्ष अथवा मृत्यु की प्राप्ति होगी।
  14. जन्म मरण से मुक्ति अर्थात मोक्ष पाना चाहते हो तो श्री विष्णुजी की भक्ति करें अथवा प्रतिदिन ध्यान करें।
  15. अपार धन-संपत्ति चाहते हो तो श्री गायत्री चालीसा और श्री गायत्री सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें।
  16. अचानक आए हुए संकट से छुटकारा पाना चाहते हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप प्रतिदिन करें एवं हवन करें अथवा किसी ब्राह्मण से करवाऐं।
  17. रात को नींद नहीं आती हो अथवा नींद में डरावने सपने, अजीब सपने आते हो तो प्रतिदिन सोने से ठीक पहले 108 बार ओम का जाप करें।
  18. देवी देवताओं को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करना चाहते हो अथवा जल्दी उन्नति करना चाहते हो तो . प्रतिदिन हवन करें।
  19. अगला जन्म सुधारना चाहते हो अथवा स्वर्ग प्राप्ति की इच्छा हो तो गौसेवा, ब्राह्मण सेवा, अतिथि सेवा और दान अवश्य करें तथा प्रयत्न पूर्वक अच्छे कर्म अर्थात् पूण्य कर्म करें।
  20. यदि जीवन में दुःख ही दुःख हो और कुछ भी समझ में नहीं आ रहा हो तो मुझे अपना गुरु बनाएं अपने आप धीरे.धीरे सारे रास्ते खुलने लग जाएंगे।

  21. निवेदन: उपर्युक्त कोई भी उपाय करते समय धीरज अवश्य रखें क्योंकि मंत्रजाप, स्तोत्र, पाठ आदि की निश्चित संख्या पूरे होने के बाद ही साधना फलीभूत होती है और हमें जीवन भर फल देती है। जैसे एक बीज वृक्ष बनने पर निश्चित समय के बाद ही फल देता है। कई वर्षों तक किसी देवी या देवता की पूजा पाठ अथवा मंत्र जाप करने के बाद हमें उसे अचानक बंद नहीं करना चाहिए अन्यथा जीवन में परेशानी उत्पन्न होने लग जाती है।